पत्रकार की हत्या में विहिप नेता दिव्या पर इनाम घोषित
जागरण संवाददाता उन्नाव पत्रकार शुभममणि हत्याकांड का पुलिस ने मंगलवार को पर्दाफाश कर दि

जागरण संवाददाता, उन्नाव : पत्रकार शुभममणि हत्याकांड का पुलिस ने मंगलवार को पर्दाफाश कर दिया। जांच में सामने आया कि हत्या के लिए चार लाख की सुपारी दी गई थी। भू-माफिया और विहिप नेता दिव्या अवस्थी के कहने पर उसके खास गुर्गे मोनू ने शूटर को सुपारी देने के साथ 20 हजार पेशगी भी दी। पुलिस ने दोनों शूटरों के साथ एक नामजद को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। वहीं जांच में ठोस प्रमाण मिलने के बाद दिव्या को मुख्य आरोपित मानते हुए दस हजार और उसके देवर राघवेंद्र सहित सहित मोनू पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने इन तीनों के साथ बाकी आरोपितों की जल्द ही गिरफ्तारी का दावा किया है।
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पोनी रोड स्थित झंडा चौराहा निवासी पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी बीती 19 जून की दोपहर उन्नाव से वापस लौट रहे थे। सहजनी में बाइक सवार हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ छह गोलियां दागीं। तीन गोली उनके सीने और पेट पर लगीं। घटना के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। वहीं शुभममणि के साथ बाइक चला रहा उसका दोस्त जान बचाकर भागने में सफल रहा था। दिनदहाड़े सरेराह पत्रकार की हत्या से सनसनी फैल गई। पत्रकार के भाई ऋषभमणि त्रिपाठी ने उसी रात भू-माफिया और विहिप की मातृ शक्ति विभाग की जिला संयोजिका दिव्या अवस्थी, उसके पति कन्हैया अवस्थी, देवर राघवेन्द्र अवस्थी, मोनू खान और शाहनवाज सहित 10 लोगों पर हत्या व बलवा की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के दूसरे ही दिन शाहनवाज को गिरफ्तार करके पुलिस पूछताछ कर रही थी। उसने कबूल किया कि पत्रकार शुभममणि द्वारा सरकारी जमीनों पर किए गए कब्जों की जानकारी मीडिया में देने के बाद प्रशासन की कार्रवाई से दिव्या अवस्थी उससे बेहद खफा थीं। उसने अपने खास गुर्गे शातिर अपराधी मोनू खान को शुभम को ठिकाने लगाने को कहा, जिस पर उसने चार लाख में दो शूटर तय किए और उन्हें 20 हजार की पेशगी भी दी थी। एएसपी उत्तरी विनोद कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता में बताया कि नामजद शाहनवाज के साथ शूटर अफसर अहमद और अब्दुल बारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपित भू-माफिया दिव्या अवस्थी पर दस हजार और उसके देवर राघवेन्द्र अवस्थी के साथ मोनू खान पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।